इस राज्य में नहीं होगा आयुष्मान कार्ड से इलाज, IMA के इस फैसले से हुआ गरीबों का बुरा हाल!
Haryana News: हरियाणा के रोहतक के लोग अब आयुष्मान कार्ड योजना के तहत निजी अस्पतालों में इलाज नहीं करा पाएंगे. हरियाणा में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने आयुष्मान कार्ड से मरीजों का इलाज करने से मना कर दिया है. उनका कहना है कि आयुष्मान कार्ड के तहत हुए इलाज के बिलों का पिछले 8-10 महीने से भुगतान नहीं हो रहा है, जिसके चलते निजी अस्पतालों को दिक्कत आ रही है. इसलिए आई एम ए ने फैसला लिया है कि हरियाणा सरकार पहले 300 करोड़ से ज्यादा के बकाए को चुकाए. IMA के इस फैसले से गरीबों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.