Video: जमाअत-ए-इस्लामी हिंद ने बताया इस वजह से हुई हरियाणा में संप्रादायिक हिंसा!
Aug 07, 2023, 08:39 AM IST
New Delhi: जमाअत-ए-इस्लामी हिंद के नेताओं ने आज जमाअत के हेड क्वार्टर ओखला नई दिल्ली में मनीपुर, हरियाणा हिंसा और जयपुर-मुंबई ट्रेन में चार लोगों की हत्या और नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के आधार पर देश में अब तक तीन साल में जितनी महिलाएं गायब हुई हैं. उन पर अपनी बात रखते हुए इन सभी मसलों का जिम्मेदार एनडीए सरकार को ठहराया. वही जमाअत ए इस्लामी हिंद की सेक्रेटरी रहमत उन्निसा ने पिछले तीन सालों में एनसीआरबी के आंकड़ों के आधार पर जितनी महिलाएं अब तक गायब हुई हैं, उनका आंकड़ा रखा. वही इंजीनियर सलीम खान साहब ने मनीपुर के मुद्दे से लेकर हरियाणा में हिंसा पर प्रेसवार्ता कर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की है. जमाअत ए इस्लामी हिंद ने ज्ञानवापी मस्जिद के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद के साथ भी वही हो रहा है जो अयोध्या की बाबरी मस्जिद के साथ हुआ था. इतना ही नहीं प्लेसिस ऑफ वरशिप एक्ट 1991 का जिक्र करते हुए जमात-ए-इस्लामी ने कहा की आप सर्वे क्यों करना चाह रहे हैं जबकि कानून इजाजत नहीं देता.