Gori Nagori: सफेद लहंगे में गोरी नागोरी ने बनाया माहौल, हरियाणा की शकीरा ने `लल्ला-लल्ला लोरी` पर किया डांस
Mar 18, 2023, 19:51 PM IST
Lalla Lalla Lori: हरियाणव की शकीरा गोरी नागोरी अपनी डांसिंग से लोगों का मनोरंजन करती रहती हैं. वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है और अपनी डांस के वीडियो शेयर करती हैं. गोरी का वीडियो लोग देखना बहुत पसंद करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो गोरी ने शेयर किया है, जहां वे सफेद लंहगे चोली में डांस करते दिखाई दे रही हैं. गोरी 'लल्ला लल्ला लोरी' गाने पर ठुमके लगा रही हैं. देखें वीडियो