Indian Muslim: 7 सालों में 7 गुना बढ़े मुसलमान के खिलाफ हेट स्पीच के मामले, देखें रिपोर्ट
Feb 08, 2023, 19:49 PM IST
भारत में 7 सालों में 7 गुना हेट स्पीच के मामले बढ़े हैं. लेकिन सजा केवल 20% लोगों को ही मिल पाई है. 2014 में देश में हेट स्पीच के 336 मामले दर्ज हुए थे. वहीं 2020 में 1804 मामले दर्ज किए गए. अगर सजा मिलने की बात करें तो 2014 में 19 मामलों में ट्रायल पूरा हुआ जिसमें से 4 में ही सजा मिली. वहीं 2020 में 186 मामलों में 38 में सजा मिली. देखें रिपोर्ट