Dog Doing Yoga Video: कभी कुत्ते को योगा करते देखा है? वायरल हो रहा जानवर का वीडियो
Feb 05, 2023, 07:49 AM IST
Animal Funny Video: सोशल मीडिया पर जानवरों का वीडियो अकसर देखने को मिलता है, जो कि लोगों को काभी पसंद भी आता है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक कुत्ता अजीब सा पोज देता दिख रहा है. कुत्ते के पोज को देखकर ऐसा लग रहा है कि कुत्ता योगा करने की कोशिश कर रहा है. देखें वीडियो