Royal Enfield Bicycle: क्या आपने देखी रॉयल एनफील्ड की साइकिल!
Royal Enfield Bicycle Video: वैसे तो आपने रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की कई बाइक्स देखी होंगी, कई बार आपने चलाया भी होगा लेकिन क्या आपने कभी रॉयल एनफील्ड की साइकिल देखी है, शायद नहीं, लेकिन आज मैं इस वीडियो में आपको रॉयल एनफील्ड की साइकिल दिखाने जा रहा हूं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने एक लड़का रॉयल एनफील्ड चला रहा है लेकिन इसमें इंजन की जगह साइकिल का पैडल लगा हुआ है, जिसे लोग रॉयल एनफील्ड साइकिल कह रहे हैं, वीडियो के सामने आने के बाद लोग बड़ी हैरानी से इस बाइक कम साइकिल को देख रहे हैं....