Viral Video: क्या आपने देखा है सांप का घर, रायबरेली में यहां रहता है विशाल अजगर!
Jan 21, 2023, 13:56 PM IST
Viral Snake Video: अक्सर आपने जंगलों में या फिर किसी फिल्म में अजगर को देखा होगा लेकिन शायद ही आपने किसी अजगर का घर देखा हो, लेकिन इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रायबरेली का एक शहरी इलाका जहां आसपास लोग रहते हैं, उसके बीच में एक विशाल अजगर अपना घर बनाकर रहता है, ये सुनकर ही लोगों की हालात खराब हो गई होंगी.. लेकिन ये सच हैं लोगों के बीच में ये अजगर रह रहा है.. देखें वीडियो