हज़रत निजामुद्दीन औलिया का 721वां उर्स का आगाज़, रौशनी से जगमगाया दरगाह!
Hazrat Nizamuddin Aulia Urs: हज़रत निजामुद्दीन औलिया रहमतुल्लाह अलैहे का पांच रोज़ा यानि 721वां उर्स-ए-पाक का आगाज़ हो चुका है, जो 16 रबीउस्सानी 1446 हिजरी से शुरू होकर 20 रबीउस्सानी 1446 तक मनाया जाएगा. वहीं आज दरगाह हज़रत निजामुद्दीन में खुसूसी फातेहा और दुआ के साथ उर्स-ए-पाक का आगाज़ किया गया, जिसमें हज़ारों की तादाद में ज़ायरीन ने शिरकत करने निजामुद्दीन की दरगाह पहुंचे. इस मौके पर दरगाह और दरगाह के चारों तरफ के एरिया को खास रौशनी से सजाया गया है. ज़ायरीन को दिक्कत न हो इसके लिए दिल्ली पुलिस के साथ दरगाह इंतेज़ामियां ने खास इंतेज़ाम भी किए हैं.