Heat Wave in india: 2050 तक भारत होगा गर्मियों के लिए `HOTSPOT`

यासमीन Thu, 15 Sep 2022-1:08 pm,

Heat Wave in india: ज़रा सी गर्मी सबको बेचैन कर देती है. लोग गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के तरीक़े आज़माने लगते हैं. लेकिन अगर ऐसी गर्मी पड़ जाए कि कोई तरीक़ा इससे निजात ना दिला पाए तब क्या करेंगे आप. जी हां बिलकुल सही सुना आपने. मुल्क की तीन रियासतों के लिए ऐसी ही गर्मी पड़ने का अलर्ट जारी किया गया है. वो रियासतें हैं गुजरात, राजस्थान और उत्तर प्रदेश. एक रिपोर्ट में ये कहा गया है कि आने वाले सन 2050 तक इन तीनों रियासतों में रिकॉर्ड गर्मी पड़ेगी. ये गर्मी ऐसी होगी जिसे आप बर्दाश्त भी नहीं कर पाएंगे. पानी सूख जाएगा. लेकिन पसीना नहीं सूखेगा. सूरज की किरणें आसमान से बरसते शोलों की तरह महसूस होंगी...और कोई भी तरीक़ा आपको इस गर्मी से निजात नहीं दिला पाएगा. अमेरिका के नेशनल वेदर सर्विस के मुताबिक़ भारत के कुछ इलाक़े 2050 तक 100 दिनों से ज़्यादा दिन तक ज़रूरत से ज़्यादा गर्मी की मार झलेंगे. ऐसे में पूरे भारत की हालत ख़राब होनी तय है....

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link