Video: दूधवाले को हेलमेट पहनाने के लिए 28 किमी तक Helmet Man of India ने भगाई अपनी गाड़ी!
Viral Video: Helmet Man of India के नाम से मशहूर राघवेंद्र कुमार हाईवे पर जा रहे लोगों को हेलमेट दान करते हैं. जो लोग बिना हेलमेट पहने दिख जाते हैं. उसे वह हेलमेट पहनने की अपील करते हैं और सड़क दुर्घटना से बचने की सलाह देता है. इस बार राघवेंद्र की नजर एक दूधवाले पर पड़ी जो बिना हेलमेट के यमुना एक्सप्रेसवे पर जा रहा होता है, राघवेंद्र की नजर उसपर पड़ी तो उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रुका और आगे बढ़ गया. राघवेंद्र उसका पीछे करते हुए 28 किलोमीटर तक अपनी गाड़ी को भगाया फिर जाकर वह दूधवाला हाथ आया. राघवेंद्र ने दूधवाले को रोककर पहले पानी पिलाया फिर उसे हेलमेट देकर सुरक्षित जाने के लिए कहा. देखें वीडियो