Video: बांग्लादेश के बिगड़ते हालात पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने क्या कहा?
मो0 अल्ताफ अली Wed, 04 Dec 2024-10:58 pm,
Hema Malini: बांग्लादेश के बिगड़ते हालात पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी कहा कि "स्थिति खराब है, मैंने अपनी सरकार से कार्रवाई करने और हमारे ISKCON भक्तों, हमारे हिंदू भाइयों को सुरक्षा देने का अनुरोध किया है. यह विदेश नीति की बात नहीं है, यह हमारी भावना, कृष्ण भक्तों की बात है."