Video: जब दो सांपों से अकेले भिड़ गई मुर्गी, कुछ इस तरह सिखाया सबक
Dec 28, 2020, 19:15 PM IST
एक मुर्गी अपने अंडों की हिफाजत कर रही थी. तभी दो सांप आप धमकते हैं. सांप मुर्गी को डसने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह अपने अंडों की हिफाजत करती रही. एक बार उसने भी सांप को ऐसे काटा कि सांप भाग गया. फेसबुक पर यह वीडियो LOCAL SNAKE catcher यूजर ने शेयर किया है.