Hena Shahab: `जय श्री राम` और भगवा गमछे के पीछे क्या है हिना शहाब का राजनीतिक फायदा?
Hena Shahab in Siwan: बिहार के सिवान में लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी बीच पूर्व दिवंगत सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने आज निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया है. हिना शहाब काफी सादगी से नामांकन करने समाहरणालय पहुंची. इससे पहले हिना शहाब ने गजानंद की पूजा अर्चना की और उन्हें लड्डू के साथ केला खिलाया. हिना शहाब आज कल सनातन धर्म के भगवा गमछा, माता की चुनरी में दिखाई दे रही हैं, जिससे हिंदू समुदाय के लोग काफी खुश दिख रहे हैं. यही वजह है कि हिना शहाब ने आज शुभ काम करने से पहले भगवान गणेश के अवतार गजानंद की पूजा की है. हिना शहाब अपने 20 से 25 समर्थकों के साथ सिवान शहर के नया किला स्थित अपने आवास से निकली और समाहरणालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.