Ludhiana Police: बरामद की गई पाकिस्तान ड्रोन के रास्ते मंगवाई गई हेरोइन!
Dec 26, 2022, 12:20 PM IST
Ludhiana News: लुधियाना STF रेंज की ओर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्होंने पाकिस्तान से ड्रोन के रस्ते 8 किलो हेरोइन मगवाई थी. लुधियाना रेंज ए आई जी स्नेह दीप शर्मा ने आज प्रेस कांफ्रेंस करके इस की जानकारी दी है. मामले में 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान हीरा सिंह उर्फ राजवीर और अनमोल के रूप में हुई है. देखें