हिजाब हमारा फंडामेंटल राइट और मजहबी हक़ है- मौलाना सुफियान निजामी
Karnataka Hijab Case: हिजाब विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद लगातार नेताओं ओर तमाम मौलाना का बयान आ रहा है. सभी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं इसी क्रम में मौलाना सुफियान निजामी ने भी बयान देते हुए कहा है कि हिजाब का ताल्लुक मजहब से भी है और हमारे बुनियादी हुक़ूक़ से है. हमें इस पर किसी तरह की कोई भी रोक-टोक मंजूर नहीं है. उन्होंने जस्टिस धूलिया के फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि जस्टिस धूलिया की बात को आगे के फैसले में अमल लाने की जरूरत है.