Sabnam Seikh: हिजाब वाली राम भक्त शबनम शेख पैदल पहुंची मुम्बई से यूपी, राम के दर्शन करने को बेताब!
Sabnam Seikh Ram Mandir: अयोध्या में राम के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए मुंबई से पैदल चली शबनम शेख 31 दिन का सफर तय कर आज यूपी के बांदा पहुंची है. 1400 किलोमीटर के सफर में महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के रास्ते बांदा पहुंची शबनम शेख का हिंदू संगठन ने स्वागत किया है. 20 साल की शबनम बचपन से ही भगवान राम में आस्था रखती है. शबनम अपने दोस्तों के साथ भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होकर अपने भाव को उनके सामने रखना चाहती हैं, देखें वीडियो