Viral Video: हिमाचल प्रदेश के कसौल में नदी में तिनके की तरह बह गई कारें
Sun, 09 Jul 2023-11:38 pm,
Kasol Viral Video: हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश का क़हर जारी है. अब नदियों के ऊफान का वीडियो सामने आया है. यहां पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियां तिनके की तरह पानी के साथ बह गईं. पार्वती नदी ऊफान पर है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है साथ ही लोगों में डर का माहौल भी नज़र आ रहा है.