Video: कुदरती आफत की वजह से हिमाचल यूनिवर्सिटी ने रद्द किए पीजी और बीएड के इम्तेहान!
Aug 23, 2023, 10:49 AM IST
HP University Exam Notice: हिमाचल प्रदेश में कुदरती आफत आने से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. कई इलाकों में घर गिरने की भी खबर सामने आई है. ऐसे में वहां की हिमाचल यूनिवर्सिटी ने इम्तेहान रद्द करने का ऐलान किया है. पीजी और बीएड के इम्तेहान को रद्द किया गया है. 23 और 24 अगस्त को ये इम्तेहान होने थे, लेकिन कुदरती आफत लोगों की मुसीबत लगातार बढ़ा रही है. देखें वीडियो