Shraddha Case: हिमन्त बिश्व शर्मा क्यों बोले- `वरना हर शहर में होंगे आफताब पैदा`?
Nov 20, 2022, 17:21 PM IST
Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस को लेकर असम के सीएम हिमन्त बिश्व शर्मा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि अगर देश में एक मजबूत नेता नहीं होगा, देश को मां के रूप में सम्मान देने वाली सरकार नहीं होगी, तो हर शहर में ऐसे आफताब पैदा होंगे और मैं अपने समाज की रक्षा नहीं कर पाऊंगा.