Video: पंजाबी कुड़ी बनकर Hina Khan ने लूटा दिल, लुक हुआ वायरल
Hina Khan Punjabi Look Video: एक्ट्रेस हिना ख़ान अपने लुक्स से सोशल मीडिया पर धमाल मचाती रहती हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर पंजाबी लुक में एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में हिना ने सितारों के वर्क का व्हाइट सूट और हैवी एम्ब्रॉयडरी किया हुआ ग्रीन दुपट्टा कैरी किया है. वो फुल पंजाबी लुक में बेहद हसीन लग रही हैं. वीडियो को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा- कुड़ी पटोला. देखिए वीडियो.