Hina Khan : हिना खान ने अपनी आंखों से लोगों बनाया दिवाना, लोगों ने बोला सारा जैसी दिख रही है!
Jul 08, 2023, 11:21 AM IST
Hina Khan:हिना खान अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक रील्स पोस्ट किया है. जिसमें वह दुल्हन की तरह सजी दिख रही है, इस लुक में वह बेहद हसीन और सुन्दर लग रही हैं.अगर उनके लुक की बात करें तो वह गोल्डन लहंगे को मैरून ब्लॉउज के साथ पेयर किया है. इस वीडियो में स्माइल करते भी दिख रही हैं. और कभी अपनी आंखों से तो कभी अपनी अदाओं से पोज देते भी दिख रही हैं.