मदीना की यादों को Hina Khan ने कैमरे में समेटा, `I Miss Madina` लिख शेयर किया वीडियो
Apr 03, 2023, 12:17 PM IST
Hina Khan Said I Miss Madina: मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान हाल ही में मक्का मदीना में उमराह परफॉर्म करके लौटी हैं. हिना अपने पहले उमराह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रहीं हैं. हाल ही में उमराह का एक और वीडियो हिना खान ने शेयर किया है. वीडियो मदीना का है और वीडियो के साथ केपशन में हिना ने "I Miss Madina" लिखा है. मदीना का वीडियो काफी खूबसूरत लग रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो