मुस्लिम फेरीवालों से क्यों अचानक डरने लगे हिंदू व्यापार संगठन के लोग, पुलिस को बताई असली वजह!
Shimla Musjid Protest: शिमला जिला के रामपुर बुशहर में आज अलग-अलग हिंदू संगठनों ने सर्व हितकारी व्यापार मंडल के आह्वान पर बाजार बंद रखा. इस दौरान उन्होंने रामपुर पुलिस को ज्ञापन भी सौंपा और पूरे बाजार में रैली निकाली. इस दौरान हिंदू संगठनों ने 200 साल पुराने रामपुर के हनुमान घाट मंदिर रास्ते को अहले इस्लाम के कब्जे से तुरंत छुड़वाने की मांग भी की. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सभी सरकारी दस्तावेजों में जिस जगह को हनुमान घाट जाने का रास्ता दिखाया गया है. उसे अहले इस्लाम ने अपने कब्जे में ले लिया है. इसके अलावा शिमला में मुस्लिम फेरीवालों के खिलाफ भी व्यापारी संगठन ने पुलिस को जानकारी दी कि उनके पास कोई दस्तावेज नहीं है. इसलिए उसकी भी जांच करें.