Hindu Muslim Unity: मुस्लिम कारीगरों के बनाए हुए घुंघरू और घंटियों से सजाई जाती है `भोले की कावड़`, UP के इस शहर में बनती है घंटियां
Jun 23, 2023, 16:21 PM IST
Hindu Muslim Unity: अगले महीने से सावन का पावन पर्व शुरू हो जाएगा. तमाम भोले के भक्त कावड़ यात्रा कर महादेव को गंगाजल अर्पित करेंगे. ऐसे में ताला और तालीम के लिए विश्व में विख्यात अलीगढ़ शहर में विशेष तैयारियां चल रहीं हैं. कावड़ में इस्तेमाल होना वाला घुंघरू और घंटा का बड़ा उद्योग उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में होता है. घुंघरू और घंटा बनाने का काम मुस्लिम और हिंदू कारीगर एक साथ मिलकर करते हैं. देखें रिपोर्ट