गार्ड की समझदारी से बची कई जाने, पानी से बाहर आए दरियाई घोड़े को किया इस तरह काबू!
Aug 15, 2023, 19:57 PM IST
Viral Video: जानवर को समझाने का भी अपना एक तरीका होता है, अगर आपको वह तरीका आता है तो खूंखार से खूंखार जानवर को आप अपने काबू में कर सकते हैं. इस बात का ताजा उदाहरण है ये वीडियो इस वीडियो में आप सकते हैं कि कैसे एक गार्ड पानी से बाहर आए एक दरियाई घोड़े को अपने काबू में कर लेता है, दरअसल दरियाई घोड़े पानी से बाहर आकर लोगों को डरा रहा था, लेकिन उस गार्ड की समझदारी ने लोगों की जान बचा ली, और उस दरियाई घोड़े को वापस पानी में भेज दिया...