लोगों के सामने तोड़ा गया उनके आशियाने को, रो रो कर बुरा हाल
Jul 04, 2022, 20:08 PM IST
His house was demolished in front of people, weeping in bad condition खबर बिहार की है जहां कुछ लोगों ने आरोप लगाया है कि पहले घूस लेकर अवैध जमीन पर घऱ बनाया और हमें भरोसा जताया कि यह आपको घर है, लेकिन बाद में वही सरकार अवैध जमीन को बहाना बताकर घर तोड़ दिया जाता है. अब लोगों के सामने उनकी जिंदगी भर की कमाई को तहस नहस किया जा रहा है और वह कुछ नहीं कर पा रहे हैं सिवाय रोने के