History of Cinema Hall in India: भारत में सिनेमाघरों का इतिहास, 1907 में बना था भारत का पहला सिनेमा हॉल!

Fri, 23 Sep 2022-6:22 pm,

National Cinema Day 2022: मूवी थियेटर में जाकर मूवी देखने का क्रेज़ लोगों में अलग ही होता है. हालांकी OTT प्लेटफॉर्म्स के इस जदीद दौर में हालात थोड़े बदले हैं पर फिर भी लोग हफ्ते की ब्लॉक बस्टर फिल्म्स मूवी थियेटर में ही देखना पसंद करते हैं. इस वीडियो में थिएटर्स से जुड़ी कुछ दिल्चस्प बातें आपको बतातें हैं. क्या आपने कभी सोचा है हिंदुस्तान का पहला मूवी थिएटर कब बना था या वो कैसा रहा होगा. इस सवाल का जवाब हम आपको देते हैं- हिंदुस्तान में सबसे पहले कोलकाता में जमशेदजी राम जी मदन ने चैपलिन सिनेमा या कहें enfinsten पिक्चर पैलेस की शुरूआत की थी. साल 1907 में इसकी स्थापना हुई थी. चैपलिन सिनेमा मगरिबी बंगाल के कोलकाता में सबसे पुराना सिंगल स्क्रीन मूवी थिएटर था जो 5/1 चौरंगी प्लेस में वाके था. इस थिएटर में एक्टर उत्तम कुमार के पिता प्रोजेक्टर चलाया करते थे. कुछ वक्त तक चैपलिन सिनेमा के नाम से ये हॉल चलता रहा और फिर इसका नाम बदलकर मिनर्वा सिनेमा कर दिया गया. लेकिन इसका नाम बदलने और फिर कलकत्ता नगर निगम के जरिए इसे ओवरहाल करने से इस थिएटर की हालत खराब हो गई, जिसके बाद कई सालो तक ये नॉन-फंक्शनल रहा और 2013 में नगर निगम के जरिए इसे तोड़ दिया गया. देखें खबर

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link