Holi 2024: होली में दिखा चुनावी रंग, लोगों ने की दुकानों पर `मोदी मुखौटे`की डिमांड!
Mar 20, 2024, 20:19 PM IST
Holi 2024: 25 मार्च को देश भर में होली का त्योहार मनाया जाएगा. इस मौके पर रंगों और पिचकारियों ने बाजारों की रौनक बढ़ा दी है. बच्चे अपने पसंदीदा कार्टून वाले पिचकारी खरीद रहे हैं, तो वहीं लोगों पर इस बार 'मोदी मुखौटे' का खुमार देखने को मिल रहा है. लोग दुकानदार से 'मोदी मुखौटे' की डिमांड कर रहे हैं. होली के बाद अगले महीने इस बार लोकसभा का चुनाव भी है, जिसको लेकर लोगों में अभी से काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. देखें वीडियो