Honey Singh at jaipur: स्टेज पर गाना गाते वक्त हनी सिंह ने किया ऐसा काम, जयपुर की जनता हो गई हैरान!
Mar 12, 2023, 20:49 PM IST
Honey Singh singing at jaipur: भारत में हिप-हॉप को एक अलग मुकाम पर ले जाने का श्रेय हमेशा से एक ही सिंगर को जाता है, और वह है हनी सिंह. अपने रैप सांग्स की वजह से पूरी दुनिया में अपना नाम कर चुके हनी सिंह एक बार फिर से लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो गए हैं, दरअसल जयपुर के एक शो में हनी सिंह गाना गा रहे थे. तभी कुछ बच्चे हाथ में झाडू लेकर स्टेज की सफाई करने लगे, जिसको देख हनी सिंह ने उन्हें ऐसा करने से मना किया और फिर उसके साथ नाचने लगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.