Honey Singh Divorce Case: हनी सिंह और शलिनी तलवार का हुआ तलाक, एलिमनी के मिले 1 करोड़ रुपये
Sep 10, 2022, 10:13 AM IST
Honey Singh Divorce Case: मशहूर सिंगर हनी सिंह और शालिनी तलवार की 11 साल पुरानी शादी अब खत्म हो गई है. पिछले साल दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में उनकी पत्नी ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी दी थी. घरेलू हिंसा, महिलाओं का संरक्षण अधिनियम के तहत 10 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा था. लेकिन उन्हें 1 करोड़ रुपये से ही संतोष करना पड़ा. हनी सिंह ने शानिली को एलिमनी के तौर पर 1 करोड़ रुपये दिये हैं. अब आपको बताते हैं एलिमनी क्या होती है? यह कब और किसे मिलती है?