कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर अचानक घोड़ों ने लगाई दौड़, जान बचाने के लिए भागते दिखे लोग!
Aug 20, 2023, 11:39 AM IST
Horse Video: कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेट फार्म- 1 पर अचानक घुसे घोड़ों को देख लोगों हड़कंप मच गया, लोगों को भागता देख घोड़े भी दौड़ना शुरू कर दिए, जिसके बाद लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे,स्टेशन के एक छोर से घुसे घोड़े मेन एक्जिट से यात्रियों की तरह बाहर निकले और फिर मेटल डिटेक्टर गेट से स्टेशन से बाहर चले गए. इसके बाद आरपीएफ के सिपाहियो ने घोड़ों को बाहर निकाला, देखें वीडियो