Firozabad: एक प्लेट की वजह से मालिक ने कर दी नाबालिग नौकर की पिटाई, टूटा हाथ लेकर पहुंचा अस्पताल!
Dec 02, 2023, 18:49 PM IST
Firozabad News: फिरोजाबाद के सेठ विमलचंद जैन ट्रामा सेंटर के एक कैंटिन के मालिक ने अपने यहां काम कर रहे एक नाबालिग नौकर की पिटाई कर दी. पिटाई में लड़के का हाथ टूट गया. घटना फिरोजाबाद में थाना उत्तर इलाके की है. बच्चे ने अपने खर्चें पर अपना इलाज करवाया और इसकी जानकारी अपने भाई को दी. जिसके बाद मामला मीडिया में सामने आया. बच्चे ने अभी तक घटना की शिकायत पुलिस में नहीं की है. देखें वीडियो