Global Mindcare Conclave: आप कैसे पता कर सकते हैं कि आपको किसी तरह की मानसिक बिमारी है, जानें इस वीडियो में?
Wed, 11 Oct 2023-5:17 pm,
Global Mindcare Conclave 2023: अगर आपको भी लगता है कि आपको किसी तरह की मानसिक परेशानी है, तो उसको पहचानने का सबसे बेहतर तरीका है आपका व्यवहार, जो आपका दूसरो के प्रति है. अगर आप पहले की तुलना में कम बोलने लगे हैं, लोगों से कम बात करने लगे हैं, हमेशा चुपचाप रहने लगे हैं. तो आप इस बिमारी की गिरफ्त में आ रहे हैं. ज्यादातर लोग अपनी इस परेशानी के बारे में परिवार के लोगों से बात ही नहीं करते, जिसकी वजह से ये परेशानी धीरे-धीरे बढ़ने लगती है. देखें वीडियो