Israel-Palestine War: कैसे काम करती है इजराइल की खुफिया एजेंसी MOSSAD?
Israel-Palestine War: इजराइल और फिलिस्तीन की जंग के बीच आपने एक खुफिया एजेंसी का नाम जरूर सुना होगा. इस एजेंसी का नाम मोसाद है, जो हर हमले से पहले सरकार को अलर्ट कर देती है और इजरायली सरकार जरूरी कदम उठा लेती है. मोसाद को दुनिया की सबसे बड़ी खुफिया एंजेसी के तौर पर जाना जाता है, जिसका काम खुफिया जानकारी इकट्ठा करना, गुप्त अभियान चलाना और आतंकवाद विरोधी कार्रवाई करना है. मोसाद के निदेशक की रिपोर्टिंग सीधे प्रधानमंत्री के पास रहती है. जानें कब बनी ये एजेंसी और कैसे काम करती है मोसाद?