T20 World Cup 2022 से अब तक कितने खिलाड़ी बाहर

Oct 10, 2022, 13:57 PM IST

T20 वर्ल्ड कप 2022 की अभी शुरुआत भी नहीं हुई है, पर टीमों पर चोट का सितम जारी है और इस कदर हावी है कि उसमें रह-रहकर खिलाड़ी फंसते दिख रहे हैं. T20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले चोट की चपेट में भारतीय टीम भी फंसती दिखी है. उसके स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा तो टूर्नामेंट के लिए टीम चयन से पहले ही घुटने की चोट को लेकर बाहर हो गए थे. जसप्रीत बुमराह स्ट्रेस रिएक्शन के चलते टीम के चयन हो जाने के बाद बाहर हो गए हैं. भारत के अलावा दूसरी टीमों से भी कुछ खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हुए हैं. इनमें हर किसी के बाहर होने की वजह अपनी अपनी हैं. आपको बताते चलें इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो, वेस्ट इंडीज के शिमरोन हेटमायर, आयरलैंड के क्रेग यंग ये सभी खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हुए हैं. वही जो खिलाड़ी बाहर होने थे वो तो हो गए. लेकिन अभी भी खतरा टला नहीं है क्योकिं कई और खिलाड़ी भी फिलहाल चोट की चपेट में हैं. जैसे डैरिल मिचेल,दीपक चाहर और लॉकी. जब तक वो चोट की गिरफ्त में हैं इनके ऊपर भी टूर्नामेंट से बाहर होने को लेकर तलवार तो लटक ही रही है. इसके अलावा वर्ल्ड कप के लिए टीमों में शामिल किए गए कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो चोटिल तो थे लेकिन अब उससे उबर चुके हैं जैसे शाहीन अफरीदी, दूष्मंती चामीरा और लाहिरु कुमार. हालांकि, ऐसे खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस साबित करनी होगी.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link