Depression: डिप्रेशन कितने तरह की होती है, जानें यूनीपोलर और बायपोलर डिप्रेशन में अंतर?
Type Of Depression: डिप्रेशन दो प्रकार के होते हैं. Unipoler Depression और Bipoler Depression. यूनीपोलर डिप्रेशन में सिर्फ उदासी के लक्षण दिखते हैं. इसका समय पर ईलाज होता है और मरीज ठीक हो जाते हैं. बॉयपोलर डिप्रेशन में उदासी होती है, फिर मेनिया होता है. बॉयपोलर डिप्रेशन बीच-बीच में होता है फिर ठीक हो जाता है लेकिन डिप्रेशन लंबा चलता है.