एक महीने में कितना GB डेटा इस्तेमाल करते हैं एक भारतीय, जान कर हो जाएंगे हैरान?

शाहबाज़ अहमद Sep 30, 2022, 10:36 AM IST

India’s Internet Data Usage: डिजीटल क्रांति के इस दौर में, डिजीटल इंडिया की मुहिम लगातार आगे बढ़ रही है, और इसी कड़ी में सबसे ज्यादा इंटरनेट यूज़र्स का रिकॉर्ड बनाने में भारत बस एक क़दम पीछे दरअसल भारत, दुनिया में रिकॉर्ड बनाने की दौड़ में तेजी से आगे बढ़ रहा है, और अब सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर्स के मामले में भारत, बस एक पायदान पीछे है. क्योंकि दुनियाभर में सबसे ज़्यादा 102 करोड़ इंटरनेट यूज़र्स चीन में हैं, जबकि 65.2 करोड़ के आंकड़े के साथ भारत दूसरे पायदान पर है. दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था बनने के बाद, भारत दुनिया के उन देशों की लिस्ट में पांचवे नम्बर पर है. जहां इंटरनेट सबसे ज़्यादा सस्ता है. आंकड़ों के मुताबिक यहां औसतन एक GB डेटा की क़ीमत 13 रुपये 92 पैसे है.इससे पहले 2018 तक एक भारतीय, हर महीने करीब 3.2 जीबी डाटा का इस्तेमाल कर रहा था, जबकि 2019 में तेजी से इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल बढ़ा और 2021 तक ये आंकड़ा 17 GB प्रति माह तक पहुंच गया. आपको ये जानकर हैरानी होगी. कि दुनिया भर में 503 करोड़ इंटरनेट यूज़र्स हैं. इनमें से 470 करोड़ यूज़र्स सोशल मीडिया पर भी हैं. यानी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने की वजह से इस आंकड़े में इज़ाफ़ा हुआ है. वो दिन दूर नहीं जब इंटरनेट यूज़र्स के मामले में भारत पहले पायदान पर पहुंच जायेगा

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link