Salary of Indian Cricketer: कितनी सैलरी मिलती है हमारे देश के क्रिकेटर्स को?

शाहबाज़ अहमद Oct 28, 2022, 12:21 PM IST

Indian Cricketer Salary: BCCI सेक्रेट्री जय शाह ने बड़ा ऐलान किया है, जिसके मुताबिक़ अब भारत के मेल और फीमेल खिलाड़ियों को एक जैसी मैच फीस दी जायेगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि, इंडियन क्रिकेटर्स को कितनी सैलरी मिलती है? आईये जानते हैं. दरअसल BCCI अपने सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में सभी खिलाड़ियों को उनकी परफॉर्मेंस की हिसाब से 4 ग्रेड में बांटता है. A+ ग्रेड, A ग्रेड, B ग्रेड और C ग्रेड. जिसमें A+ ग्रेड में आने वाले खिलाड़ी को हर साल 7 करोड़ रुपये मिलते हैं, तो A ग्रेड वाले खिलाड़ी को 5 करोड़ रुपये दिये जाते हैं. इसके अलावा B ग्रेड वाले खिलाड़ी को पूरे साल में 3 करोड़ रुपये मिलते है, जबकि C ग्रेड के खिलाड़ी को हर साल सिर्फ 1 करोड़ रुपये ही दिये जाते हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि BCCI ने किस ग्रेड में किन खिलाड़ियों को जगह दी है. A+ ग्रेड में 3 खिलाड़ी शामिल हैं. विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जबकि नए कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक A ग्रेड में 5 खिलाड़ी शामिल हैं, जिसमें आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत इसके अलावा B ग्रेड में 7 खिलाड़ी हैं, जिसमें चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज और इशांत शर्मा को शामिल किया गया है. तो वहीं C ग्रेड में 12 खिलाड़ी शामिल हैं, जिसमें , शिखर धवन, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव, रिद्धिमान साहा, मयंक अग्रवाल और दीपक चाहर का नाम है. ये तो हुई ग्रेड के हिसाब से पैसे मिलने की बात इसके अलावा हर एक खिलाड़ी को एक टेस्ट मैच खेलने के लिए तक़रीबन 15 लाख रुपये मिलते है. तो वनडे मैच खेलने के लिए 6 लाख रुपये और एक T-20 मैच खेलने के लिए 3 लाख रुपये दिए जाते हैं. हालांकि डॉलर की क़ीमत में उतार चढ़ाव होने पर इन खिलाड़ियों की मैच फीस में भी बदलाव हो जाता है, जबकि बोनस की रक़म इससे अलग होती है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link