Assam: कैसे मना रहे हैं असम के लोग नए साल का जश्न, देखें वीडियो!
असम/सरीफउद्दीन अहमद: असम के लोगों में नए साल को लेकर काफी उत्साह है ज़ी सलाम से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम नए साल को बहुत धुमधाम से मना रहे हैं लेकिन कुछ लोगों ने कहा कि जो महंगाई की पिछले साल सभी ने झेली है, जो नया साल है इस पर अगर महंगाई पर कुछ लगाम लगाया जाए तो बहुत अच्छा होता वही असम के सामाजिक संगठन के नेताओं ने कहा कि 2022 में जो लोगों को बेघर किया गया यह बहुत गलत था नया जो साल है इस साल में सरकार किसी भी लोगों को बेघर ना करें वहीं रस्ते में मोची के काम करने वाले लोगों से भी हमने बातचीत की उन्होंने भी कहा कि पिछला साल गया ठीक-ठाक था परंतु आने वाला साल सभी का अच्छा जाए यही दुआ करते हैं.