Passport Apply: पासपोर्ट बनवाने में किन किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ती है जरूरत! जानें इस वीडियो में

Sun, 21 Aug 2022-6:14 pm,

How to apply for Passport: अक्सर लोगों के मन में ये सवाल होता है कि पासपोर्ट बनवाने का प्रोसेस क्या है. इसमें किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी. कितनी फीस चुकानी होगी.तो आज हमारे इस विडियो में आपको ऐसे सभी सवालात के जवाब मिलेंगे. इसके लिए आपको पासपोर्ट महकमे की ऑफ़िशियल वेबसाईट passportindia.gov.in या फिर mPassport Seva एप्प पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद आपको फॉर्म फिल करना होगा.जिसमें आपको अपनी तमाम जानकारी देनी होगी. फॉर्म फिल करने के बाद आपको अपनी पसंद की तारीख़ और टाईम के एपॉयंटमेंट का स्लॉट मिल जाएगा. इस दिन और समय पर आपको अपने प्रेज़ेंट एड्रेस प्रूफ़, डेट ऑफ़ बर्थ प्रूफ़ और एजुकेशनल सर्टिफ़िकेट्स की ऑरिजिनल कॉपी लेकर पासपोर्ट सेवा केंद्र पहुंचना होगा. एड्रेस प्रूफ़ और डेट ऑफ़ बर्थ प्रूफ़ में आप कौन कौन से डॉक्यूमेंट्स ले जा सकते हैं इसके लिए आप वेबसाईट पर जाकर डॉक्यूमेट एड्वाईज़र में चेक कर सकते हैं. तमाम डॉक्यूमेंट्स के साथ फॉर्म एप्लाई करने बाद एक बेहद अहम प्रोसेस होता है. पुलिस वेरीफिकेशन का. आपकी मुकम्मल तोर पर पुलिस वेरीफिकेशन की जाती है. एक और अहम जानकारी भी है इसके मुताल्लिक़ और वो ये कि अगर आप पासपोर्ट नॉर्मल कैटेगरी में एप्लाई करते हैं तो आपको 1500 रुपए फ़ीस देनी होगी. जबकि तत्काल कैटेगरी के लिए 3500 रुपए फ़ीस चुकानी होगी. इसके बाद रजिस्टर्ड डाक के ज़रिए आपके एड्रेस पर पासपोर्ट पहुंच जाएगा.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link