WhatsApp: अब घर बैठे Whatsapp से कैसे करें ऑफ़िशियल डॉक्यूमेंट्स आसानी से डाउनलोड!
मो0 अल्ताफ अली Wed, 05 Oct 2022-7:40 pm,
WhatsApp New Feature: आज हमारे पास आपके लिए एक ख़ुशख़बरी है. अब आप घर बैठे सीधे Whatsapp से अपने ऑफ़िशियल डॉक्यूमेंट्स आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. Ministry of Electronics and Information Technology ने कुछ वक्त पहले DigiLocker सर्विस लॉन्च की थी. डिजिलॉकर बुनियादी जारीकर्ताओं से डिजिटल फॉर्मेट में Driving License, Vehicle Registration और Marksheet जैसे ऑथेंटिकेट डॉक्यूमेंट्स या सर्टिफिकेट तक एक्सेस दस्तयाब करती है. Aadhaar होल्डर्स के लिए भी एक डेडिकेटेड डिजिलॉकर वेबसाइट और ऐप है, इसकी सर्विसेज़ वॉट्सऐप पर भी फ़राहम हैं. लोग MyGov Helpdesk WhatsApp Chatbot के ज़रिए से डिजिलॉकर से Aadhaar card और PAN card जैसे अपने डॉक्यूमेंट्स आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. MyGov हेल्पडेस्क चैटबॉट के इस्तेमाल से, आप कुछ सिपंल स्टेप्स में अपने किसी भी ऑफिशियल दस्तावेज़ को आसानी से डाउनलोड और एक्सेस कर सकते हैं. इन दस्तावेजों में आधार कार्ड, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस, मार्कशीट और बहुत कुछ शामिल हैं.