कैसे रखें पॉल्यूशन से अपने बालों को महफ़ूज, जानें घरेलू इलाज!

यासमीन Nov 05, 2022, 15:10 PM IST

Hair Care: घने, मुलायम और सिल्की बाल हर किसी को पसंद होते हैं, लेकिन बढ़ती आलदूगी की वजह से सेहत और स्किन के साथ-साथ हमारे बालों को भी बहुत नुक़सान पहुंच रहा है. आलूदगी से बालों को महफ़ूज रखने के लिए आपको ये वीडियो ज़रूर देखनी चाहिए. हर साल ठंड बढ़ने के साथ-साथ दीवाली और पराली के जलाने की वजह से आलूदगी में बेहद इज़ाफ़ा हो जाता है. दिल्ली एनसीआर में अभी भी आलूदगी की सतह बेहद बढ़ी हुई है. ऐसे में हमें अपने शरीर के साथ-साथ त्वचा और बालों का भी ख्याल रखना चाहिए तो बिना वक़्त ज़ाया किए आपको बताते हैं कि बालों को आलूदगी से कैसे बचा सकते हैं. बालों को हेल्दी रखने के लिए आपको सबसे ज़्यादा अपनी स्कैल्फ पर ध्यान देना होगा. बालों को सेहतमंद रखने के लिए स्कैल्प का हेल्दी होना बेहद ज़रूरी है. अपने सिर में ऑयलिंग ज़रूर करें और साफ़- सफाई के लिए आपको अपने बालों के हिसाब से एक अच्छा शैम्पू इस्तेमाल करना चाहिए. सिलिकॉन-फ्री शैम्पू इस्तेमाल कर सकते हैं. जो आपके सिर को गहराई से साफ मॉइश्चराइज़ करेगा. इसके साथ आप बालों को गूथ कर भी रख सकते हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link