Pollution: पॉल्यूशन से इस तरह करें अपने चेहरे की हिफ़ाजत!
How To Protect Your Skin From Pollution: दिल्ली में इन दिनों पॉल्यूशन से हाहाकार मचा है. किसी को सांस लेने में दिक्कत है तो किसी की आंखों में जलन वहीं अगर आपने एहतियात नहीं किया तो आपके स्किन पर भी इसका बुरा असर पड़ सकता है. क्योंकि इनवॉयरमेंट की इस ज़हरीली हवा से आपके चेहरे पर रैशेज़, दाने और पिंपल्स निकल सकते हैं. वहीं आपको बता दें कि बॉडी के बाकी हिस्सों के मुकाबले में चेहरे पर एयर पॉल्यूशन का असर सबसे ज़्यादा पड़ता है. एयर पॉल्यूशन सबसे पहले स्किन के बाहरी लेयर पर असर डालता है, जिससे स्किन पर पॉल्यूशन के कण जम जाते हैं, जिससे खुजली और एलर्जी की भी शिकायत हो सकती है.तो इन्हीं सब परेशानियों से निपटने के लिए हम ये वीडियो लेकर आए हैं...हम इससे बचाव के लिए ज़रूरी टिप्स बताएंगे...