Elvish Yadav पर G-20 समिट के लिए रखे फूलों की चोरी का आरोप कितना सच?
Mar 01, 2023, 13:42 PM IST
Who is Elvish Yadav: सोशल मीडिया पर कल रात से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो लोग G-20 समिट के लिए सड़क किनारे रखे फूलों के गमलों को चुरा रहे हैं, लोगों का मानना है कि ये एक यूट्यूबर Elvish Yadav की गाड़ी है जिनमें ये गमले चुराये जा रहे हैं, वीडियो वायरल होने के बाद लोगों तरह तरह की बातें कह रहे हैं. कोई Elvish Yadav के साथ है तो कोई उसे चोर बता रहा है, एक यूजर ने लिखा कि पैसों से गाड़ी खरीद सकते हैं लेकिन इज्जत नहीं, वहीं एक यूजर ने लिखा कि लगता है सारा पैसा गाड़ी खरीदने में चला गया इसलिए घर सजाने के लिए गमला चुराना पड़ा. कल रात से Twitter पर भी गमला चोर ट्रेड़ कर रहा है. देखें वीडियो