ऐसे कम की जाएगी AIIMS की वेटिंग लिस्ट, चल रहा एक नए फार्मूले पर काम
May 05, 2023, 13:42 PM IST
AIIMS Waiting List: देश का सबसे अहम अस्पताल है दिल्ली का AIIMS. भारत की जनता हर छोटे से बड़े बीमारी के लिए यहां इलाज करवाना चाहती है. जिस वजह से यहां मरीजों की लंबी लाइन भी हर वक्त लगी रहती है और वेटिंग लिस्ट तो महिनों और सालों रहती है. लोगों की भीड़ और तारीखों से परेशान होकर कई लोग यहां आने से डरते भी है. ऐसे में AIIMS की भीड़ कम करने के लिए एक नए फार्मूले पर काम हो रहा है. देखें रिपोर्ट