Video: हैंडसम हंक ऋतिक रौशन ने दिखाया अपना जलवा, साथ में नजर आईं सबा आजाद!

Jun 13, 2023, 09:54 AM IST

Madhu Mantena Ira Reception: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी के रिसेप्शन में अपनी प्रेमिका सबा आज़ाद (Saba Azad) के साथ नजर आए. पार्टी में ऋतिक ने सफेद शर्ट के साथ ब्लैक सूट पहना था. ब्लैक सूट में ऋतिक बेहद हैंडसम लग रहे थे. ऋतिक का यह लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. सबा गोल्डन वर्क वाले ब्लश पीच सिल्क सूट में काफी खूबसूरत लग रही थीं. हाई हील्स के साथ उन्होंने बड़े ईयरिंग्स और मांग टीका भी पहना था. उन्होंने अपने बालों की चोटी भी सुनहरी परंदी से गुंथी हुई थी. पंजाबी कुड़ी लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें दोनों कपल मुस्कुराते हुए एक दूसरे से बात करते नजर आ रहे हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link