Video: OMG! बच्ची को देख कर भड़क गया बाइसन, फिर देखें क्या हुआ?
May 16, 2023, 23:55 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक बाइसन जंगल में चर रहा है. इस दौरान एक जोड़ा अपनी बच्ची के साथ वहां टहल रहा होता है. बाइसन को देखकर जोड़ा भागता है. बाइसन बच्ची को देख कर भड़क जाता है और बच्ची को उठा कर पटक देता है.