असम के जोराबाट इलाके में लगी प्लास्टिक कार्टन गोदाम में भीषण आग, लोगों में मचा अफरा तफरी का माहौल!
Sep 06, 2023, 12:28 PM IST
Assam Fire in Plastic Warehouse: असम के कामरूप-मेट्रो जिले के जोराबाट इलाके के पास एक प्लास्टिक कार्टन गोदाम में भीषण आग लग गई. प्लास्टिक गोदाम होने की वजह से आग बहुत तेजी से फैलने लगी.घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने में लग गई. मौके पर पुलिस बल भी तैनात थी, और लोगों को सुरक्षित जगह पर भेजने का काम कर रही थी. अब तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.