Elephant: भूखे हाथी को खाना नहीं मिला तो तोड़ दिया गोदाम का शटर, और फिर ऐसे की पेट-पूजा!
Elephant Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक हाथी भूख से काफी परेशान था. हाथी खाने की तलाश में शहर की तरफ बढ़ता है, लेकिन उसे कुछ दिखाई नहीं देता है. ऐसे में हाथी एक गुदाम के पास जाता है और उसके शटर को तोड़ देता है. इसके बाद हाथी अपनी सूंड से चावल का बोरा निकालता है और उसे फाड़कर खाने लगता है. हाथी की इस हरकत को वहां मौजूद लोग अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं. जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.