सऊदी अरब में फंसे 30 भारतीय मजदूर, 10 दिनों से दाने-दाने को हुए मुहताज; सड़कों पर बिता रहे हैं रात
Jun 24, 2023, 17:21 PM IST
Indian workers in Saudi Arabia: सऊदी अरब के रियाद शहर में कमाने के लिए गए करीब 30 से अधिक भारतीय विदेश में फंस गए है. अब कंपनी उन्हें प्रताड़ित कर रही है. इनमें छह जने राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र के है, जिनके परिजन अब उन्हें वापिस इंडिया बुलाने के लिए पुलिस और नेताओं के साथ-साथ एंबेंसी के चक्कर लगा रहे है. परेशान युवकों ने रियाद से वीडियो भेजा है, जिसमें वे बता रहे हैं कि वे परेशान हो गए है और रियाद में बसे राजस्थानी भाइयों से मदद मांग कर हर दिन गुजार रहे है. उनका विजा और पासपोर्ट आदि भी कंपनी ने जब्त कर लिए है. आपको बता दें कि झुंझुनूं से गए चारों युवकों के परिजनों ने एजेंट के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी की है. लेकिन पुलिस भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. देखें...